ABP News: लैंड फॉर जॉब केस में लालू और तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत...1 लाख के निजी मुचलके पर मिली बेल... सभी आरोपियों को पासपोर्ट सरेंडर करने के आदेश...25 अक्टूबर को अगली सुनवाई..मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन... लुधियाना में व्यापारी हेमंत सूद के घर ईडी का छापा...आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के करीबी हैं हेमंत सूद...सूत्रों के हवाले से खबर 17 लोकेशन पर ईडी का छापा..J&K विधानसभा में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 5 सदस्यों को करेंगे नामित....जिसमें 2 कश्मीरी विस्थापित, 1 महिला, 1 अन्य समेत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 1 शरणार्थी का भी नाम...सभी सदस्यों के पास विधानसभा में वोटिंग का अधिकार..